Business Units

16-03-2024 | read

14 मार्च 2024 को एनटीपीसी कोरबा द्वारा आयोजन किया गया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन। 

लखनऊ से श्री राम किशोर तिवारी, वाराणसी से डॉ. अनिल चौबे, मुंबई से दिनेश बावरा, बाराबंकी से गजेन्द्र प्रियांशु  और नोएडा से डॉ भावना तिवारी ने कवि सम्मेलन में भाग लिया।

उस शाम हास्य कविताएँ, वीर रस, श्रृंगार और महिला सशक्तिकरण की कविताएं सुनाई गयी। 

उस शाम सभागार काव्य प्रेमियों से भरा हुआ था।

श्री सरित महेश्वरी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने श्री अर्नब मैत्रा, महाप्रबन्धक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), श्री एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (ईंधन मेंटेनेंस), श्री सोमनाथ भट्टाचार्जी, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस), श्री मनीष वसंत साठे, महाप्रबन्धक (ऐश डाइक प्रबंधन), मानव संसाधन प्रमुख श्री शशि शेखर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में कवियों को सम्मानित किया


103
No Related Stories Found !